SpiceJet की फ्लाइट में बीच आसमान में आई तकनीकि खराबी, जानिये कैसे टला दिल्ली में बड़ा हादसा
दिल्ली के उड़ाने भरने के कुछ ही समय बाद SpiceJet की एक फ्लाइट में बीच आसमान में अचानक तकनीकि खराबी आ गई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये कैसे टला बड़ा हादसा
नई दिल्ली: स्पाइस जेट (SpiceJet) की एक फ्लाइट के ऑटो पायलट सिस्टम में बीच हवा में खराबी आ गई। फ्लाइट को बीच हवा में खराबी के चलते दिल्ली लौटनी पड़ी। सेफ लैंडिंग के साथ दिल्ली में एक बड़ा हादसा टल गया। इस फ्लाइट ने दिल्ली से नाशिक के लिए उड़ान भरी थी।
यह भी पढ़ें |
G-20 Summit Delhi: जी-20 सम्मेलन के बीच दिल्ली के आसमान में उड़ता दिखा ड्रोन, पुलिस में मची खलबली, जानिये पूरा अपडेट
जानकारी के मुताबिक स्पाइस जेट B737 फ्लाइट SG 8363 ने दिल्ली से नाशिक के लिए आज सुबह 6:54 बजे उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बीच हवा में फ्लाइट के ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी आ गई, जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें: गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े धनकुबेर, जानिये इन धनकुबेरों के बारे में
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली, लखनऊ में आसमान रहेगा साफ, जानिए देशभर के मौसम का हाल
बता दें कि हाल के दिनों में स्पाइस जेट की कुछ फ्लाइट्स में खराबी की शिकायतें मिली थी, जिसके बाद नागरिक उड़्ड़यन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइस जेट को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया हुआ है।