नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे दो लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने एक केंद्रीय मंत्री को कथित तौर पर फोन कर अश्लील वीडियो दिखा उन्हें ब्लैकमेल करने (सेक्सटॉर्शन) की कोशिश के आरोप में राजस्थान से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक केंद्रीय मंत्री को कथित तौर पर फोन कर अश्लील वीडियो दिखा उन्हें ब्लैकमेल करने (सेक्सटॉर्शन) की कोशिश के आरोप में राजस्थान से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मंत्री को जून में व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आया था और जैसे ही उन्होंने उस फोन को उठाया एक अश्लील वीडियो चलने लगा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत फोन काट दिया।

यह भी पढ़ें | गुरुग्राम: अश्लील वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करने वाले दो ठग गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मंत्री को बाद में एक व्यक्ति ने फोन किया और उनकी (मंत्री की) वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर साझा करने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि जून में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहिब को जुलाई में गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा इस मामले में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

 










संबंधित समाचार