Assembly Elections Results: पांच राज्यों के चुनाव में चार मुख्यमंत्रियों की हार, दो राज्यों ने रचा नया इतिहास, जानिये विधानसभा चुनाव नतीजों से जुड़े बड़े अपडेट
देश के पांच राज्यों में विधानसभा संपन्न होने के बाद अब हार-जीत की स्थिति लगभग साफ हो गई है। यूपी, उत्तराखंड और गोवा में भाजपा सत्ता में लौट रही है जबकि मणिपुर में भी भाजपा बहुमत के आंकडे के करीब है। पंजाब में आम आमदी पार्टी ने रिकार्ड बहुमत के साथ जीत धमाकेदार जीत दर्ज की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: वोटों की गिनती के साथ ही देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गये है और अब जीते दल और प्रत्याशी जश्न के साथ सत्ता की ताजपोशी में जुट गये हैं। पांच राज्यों के इन विधानसभा चुनावों ने कई मोर्चों पर नया इतिहास लिख दिया है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 37 सालों पर योगी आदित्यनाथ ऐसे मुख्यमंत्री बन गये हैं, जो लगातार दूसरी बार सीएम की कुर्सी संभालेंगे। सीएम योगी की जीत ने कई मिथकों और अपवादों को झुठला दिया है। उत्तराखंड में भी नया इतिहास रचा गया है। पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार जीत के साथ नई सियासी इबारत लिख दी है।
उत्तराखंड गठन के बाद भारतीय जनता पार्टी इकलौती ऐसी पार्टी बन गई है, जो लगातार दूसरी बार सत्ता संभालेगी। इससे पहले उत्तराखंड के हर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा बारी-बारी से आते-जाते रहे हैं। लेकिन इस बार सत्ताधारी पार्टी भाजपा राज्य में अपनी सरकार बचाने में सफल रही है। उत्तराखंड के 20 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई सत्ताधारी पार्टी लगातार सत्ता में लौटी है।
इन विधानसभा चुनावों में सीएम योगी कई मिथकों औऱ अपवादों को तोड़ने में सफल रहे। आज तक माना जाता रहा है कि सीएम रहते जिस भी नेता ने नोएडा का दौरा किया, वह कभी सत्ता में नहीं लौटा। लेकिन सीएम रहते योगी कई मर्तबों पर नोएडा आये और अब यूपी में धमाकेदार जीत के साथ सत्ता में भी वापसी कर रहे हैं। सीएम योगी ने गोरखपुर की सदर सीट पर फिर एक बार रिकार्ड मतों से जीत हासिल की है।
पांच राज्यों के इन विधानसभा चुनावों ने पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्रियों को भी बड़ा सबक सिखाया है। इन चुनावों में कुल चार मुख्यमंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा, जिनमें से दो वर्तमान मुख्यमंत्री है।
भाजपा भले ही उत्तराखंड में जीत गई हो लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा सीट बचाने में सफल न हो सके। खटीमा सीट पर कांग्रेस के भुवन चंद्र कापरी ने पुष्कर सिंह धामी को पटकी दी है। उत्तराखंड की ही तरह पंजाब के मुख्यमंत्री चरन जीत चन्नी भी चुनाव हार गये।
इन विधानसभा चुनावों में उक्त दो के अलावा अन्य जिन मुख्यमंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है, वे हैं उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह। कांग्रेस सरकार में ये दोनों राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन इन चुनावों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा।
अरविंद केजरीवाल की नई नवेली आम आदमी पार्टी ने पंजाब में रिकार्ड बहुमत और जीत के साथ नई इबारत लिख दी है। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने 117 में से लगभग 90 से अधिक सीटें जीतीं है, जो एक नया रिकार्ड है।