Bengal Train Accident: बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में भिड़ंत, 5 यात्रियों की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा रेल हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



सिलिगुड़ी: पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास अबसे थोड़ी देर पहले एक बड़ा रेल हादसा हो गया। इस ट्रेन हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी उपमंडल के अंतर्गत रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में सोमवार सुबह एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई। इस टक्कर में दोनों ट्रेनों की कई बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें | Train Accident: ओडिशा में ट्रेनों की भीषण टक्कर में मृतकोंं संख्या 280 के पार, 900 से अधिक घायल, रेसक्यू जारी, देखिये VIDEO

पुलिस और रेल प्रशासन ने इस हादसे में अब तक कम से कम 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है जबकि लगभग 30 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Odisha Train Accident: छुट्टी पर जा रहा NDRF का ये जवान बना मसीहा, बालासोर रेल दुर्घटना का सबसे पहले भेजा अलर्ट, पढ़िये ये खास रिपोर्ट

रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार