New Launch: Kia ने इलेक्ट्रिक सेडान कार EV6 को किया लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी इतनी रेंज, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी जानकारी
दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी किआ ने इलेक्ट्रिक सेडान कार Kia EV6 को लॉन्च कर दिया है। जानिए इस कार की कीमत से लेकर खास फीचर्स तक के बारे में।
नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार किआ ईवी6 को लॉन्च कर दिया है।
यह सेडान कार कंपनी का पहला मॉडल है जो हुंडई मोटर ग्रुप्स के EV-ओन्ली इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) के साथ एम्बेडेड है। दक्षिण कोरिया में EV6 की कीमत 47 मिलियन वोन से लेकर 57 मिलियन वोन ( 40,800 डॉलर से लेकर 49,500 डॉलर) है। सरकारी सब्सिडी से इसे 40 मिलियन वोन से कम में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Automobile News: कार चलाने वालों के लिए जरुरी खबर: पिछली सीट पर बैठने पर सीट बेल्ट लगाना हुआ अनिवार्य
किया मोटर्स ने इस ईवी6 इलेक्ट्रिक सेडान कार में जो दो बैटरी पैक दिए हैं इसमें पहली बैटरी एक स्टैंडर्ड बैटरी पैक है जो 58 किलोवाट हावर है और दूसरी बैटरी 77.4 किलोवाट हावर वन बैटरी है।
इस सेडान कार के स्पीड की बात करें तो इसमें 5.2 सेकेंड में जीरो से 60 मील (लगभग 97 किलोमीटर) प्रति घंटे की स्पीड मिल जाएगी। इसके साथ ही इसे मात्र 18 मिनट चार्ज कर के 210 मील (338 किलोमीटर) का रेंज प्राप्त किया जा सकता है। इसके बैटरी को 10 साल की वारंटी मिलेगी और इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर होगी।
यह भी पढ़ें |
Automobile: अगर आप भी कार के केबिन में रखते हैं ये चीजें तो हो जाएं सावधान, रहता है आग लगने का खतरा