महराजगंज: तस्करी और अवैध गतिविधियों पर दिखेगी नवागत एसडीएम की हनक

डीएन संवाददाता

8 महीने बाद पुनः नौतनवां में सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद एसडीएम दिनेश मिश्र ने अपनी कार्यपद्धति डाइनामाइट न्यूज टीम से साझा कीं। पढें ये खास रिपोर्ट

नवागत एसडीएम दिनेश मिश्र
नवागत एसडीएम दिनेश मिश्र


नौतनवां (महराजगंज): 11 महीने नौतनवां तहसील में कार्यकाल के बाद 8 माह सदर एसडीएम रहे दिनेश मिश्र ने पुनः नौतनवां में सोमवार को पदभार ग्रहण किया। डाइनामाइट न्यूज टीम के संवाददाता से हुई बातचीत में नवागत एसडीएम ने बताया कि तस्करी और अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करना ही हमारी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। फरियादियों को त्वरित न्याय मिले यही हमारी कोशिश रहेगी।  
भूमि संबधित मामलों के निस्तारण पर विशेष ध्यान
भूमि संबन्धी मामलों के निस्तारण के लिए एसडीएम ने बताया कि इससे जुड़े सभी मामलों के सही तरीके से निस्तारण के लिए पूरी प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने का काम किया जाएगा। 
तस्करी और अवैध गतिविधियों पर होगी रोकथाम
अभी हाल ही मे नेपाल से अनलोड होकर आ रहीं ट्रक से तस्करी का मामले प्रकाश में आए हैं, इस पर डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के एक सवाल पर एसडीएम ने कहा कि कस्टम और सीओ पुलिस के साथ जल्द ही एक बैठक कर इस तरह से जुड़ी सभी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: छापेमारी में कनाडियन मटर की तस्करी का भंडाफोड़, इस तरह ऑपरेट हो रहा था अवैध कारोबार










संबंधित समाचार