गोरखपुर: छात्र अपहरण मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

डीएन ब्यूरो

हाईस्कूल छात्र के अपहरण और लूट मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छात्र के अगवा का खुलासा
छात्र के अगवा का खुलासा


गोरखपुर: गोरखपुर जिले के सहजनवां ग्राम माडर मुरारी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले एक हाईस्कूल छात्र के अपहरण मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस जांच में पता चला कि छात्र ने यह झूठी खबर अपनी गलती छिपाने के लिए फैलाई थी। दरअसल, छात्र ने ऑनलाइन गेम में हारे हुए पैसे छिपाने के लिए इस घटना की साजिश रची थी।  

अपहरण की खबर छूटी

जानकारी के अनुसार छात्र के पिता ने अपनी बेटी के इलाज के लिए 12,000 रुपये दिए थे। लेकिन छात्र ने यह रकम ऑनलाइन गेम में गंवा दी थी। घरवालों से डांट खाने के डर से उसने खुद को अपहृत बताकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने छात्र के बैंक स्टेटमेंट की जांच की और उससे पूछताछ की तो पता चला कि उसके खाते से कोई पैसे नहीं निकाले गए थे। जांच में यह भी सामने आया कि 12 जनवरी को ही उसने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए पैसों का लेनदेन किया था।

यह भी पढ़ें | IMD ने महराजगंज समेत 17 जनपदों में बारिश, तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली की दी चेतावनी

पुलिस ने की जांच

पुलिस ने इस मामले की गहन जांच की और अंत में छात्र ने अपनी गलती स्वीकार की। उसने यह झूठा मामला इस डर से बनाया कि घरवालों को यह पता न चले कि उसने उनके द्वारा दिए गए पैसे खो दिए हैं। पुलिस ने छात्र और उसके परिवार के लोगों को समझाया और आगे से ऐसा न करने की चेतावनी दी।

छात्र ने बताई असली वजह

घटना के पीछे की असली वजह यह थी कि छात्र की बहन की शादी चिलुआताल क्षेत्र में हुई थी और उसके पति ने 12,000 रुपये उनके इलाज के लिए भेजे थे। लेकिन यह रकम ऑनलाइन जुआ में हार गई, जिससे छात्र ने झूठी कहानी रचकर अपहरण और लूट का नाटक किया।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, गश्त से थाने पर लौटते वक्त हुआ हादसा

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार