महराजगंज के आसमान ने अचानक बदला रंग, पुष्पा की पतंगों के लिए मची होड़
मकर संक्रान्ति पर बच्चों की पतंगबाजी का इंतजार आज खत्म हुआ। सुबह से ही दुकानों पर पतंग खरीदने को लेकर बच्चों की भारी भीड देखी गई। पतंगबाजी की रोचक जानकारियों के लिए पढें डाइनामाइट न्यूज की ये विस्तृत रिपोर्ट
महराजगंजः खिचडी पर्व पर पतंगबाजी के बच्चों का शौक आज आसमान में अनोखे तरीके से दिखाई दिया। पतंग के दुकानदारों ने भी न्यू ईयर और पुष्पा मूवी पोस्टर वाली पतंगें बाजार में लांच की। सुबह से ही पतंग, माझा की खरीद करने के लिए दुकानों पर सुबह से शाम तक बच्चों की भीड़ देखी गई।
नहीं पडती गार्जियन की डांट
डाइनामाइट संवाददाता को दुकान पर मौजूद बच्चों किशन, प्रिया, रिंकू, हरेंद्र आदि ने बताया कि खिचडी और नागपंचमी पर्व का इंतजार हमें रहता है। इस दिन मम्मी-पापा पढाई के लिए नहीं कहते हैं। इसलिए हम दिल खोलकर पूरे दिन मौज मस्ती करते हैं।
यह भी पढ़ें |
सिसवा बाजार: व्यापार मंडल की बैठक में समस्याओं को लेकर हुई चर्चा
रंग बिरंगी पतंगों ने बढाई आसमान की शोभा
सुबह से ही आसमान में रंग बिरंगी पतंगों के उडने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। सर्द मौसम में कोहरे की चादर में सिमटे आसमान में उडती पतंगों ने मनोरम दृश्य की छटा बिखेर रखी थी।
पुष्पा मूवी और नए वर्ष 2024 की रंग बिरंगी पतंगों की बिक्री काफी रही।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः भीषण ठंड में गहरी नींद सो रहा पालिका प्रशासन, गरीबों पर बना बेरहम