आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी: क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं पूजा रानी, राउंड 16 में हारी लवलीना

डीएन ब्यूरो

पूजा रानी ने तुर्की के शहर इस्तांबुल में जारी आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 12वें संस्करण में शुक्रवार को एकतरफा जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में पहुंची (फाइल फोटो)
पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में पहुंची (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: दो बार की एशियाई चैम्पियन भारत की पूजा रानी ने तुर्की के शहर इस्तांबुल में जारी आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 12वें संस्करण में शुक्रवार को एकतरफा जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया

यह भी पढ़ें | भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम के मुख्य कोच भास्कर भट्ट ने अचानक दिया इस्तीफा, जानिये ये बड़ा वजह

जबकि टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा) का सफर हालांकि प्री-क्वार्टर फाइनल में समाप्त हो गया।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

पूजा ने जहां 81 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में हंगरी की तिमिया नागी को 5-0 से हराया वहीं लवलीना को फेयर चांस टीम की सिंडी नगाम्बा के हाथों 1-4 से अप्रत्याशित हार मिली। इस चैम्पियनशिप में इस साल भारत की पहली हार है। (वार्ता)










संबंधित समाचार