Corruption in Road Construction: रायबरेली में भ्रष्टाचार की शिकार हुई PMGSY की नई नवेली सड़क, जानिये पूरा मामला
यूपी के रायबरेली जनपद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क भ्रष्टाचार की शिकार हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क भ्रष्टाचार की शिकार हो गई। दरीबा से कटघर तक बनाई गई 14.10 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग पर सड़क के नीचे की मिट्टी धंस गई है। इसके बाद इस मार्ग पर वाहन चालकों का चलना खतरे से खाली नहीं है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सड़क मार्ग पर लगे बोर्ड पर दर्शाया गया है कि करीब डेढ़ साल पहले शैलेंद्र बहादुर सिंह इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को इस सड़क को बनाने का ठेका दिया गया था।
सूत्र बताते हैं कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुधारने तथा कार्य में तेजी लाने के लिए कई बार कंपनी को हिदायतें भी दी गई थी। लेकिन सरकारी मानकों के अनुरूप कम्पनी ने न कार्य किया और न ही गुणवत्ता का ध्यान रखा। तभी इस सड़क की यह हालत हो गई है।
यह भी पढ़ें |
Kanwar Yatra: रायबरेली से बाबा बैजनाथ के लिये रवाना हुआ कावंड़ियों का जत्था, जानिये खास बातें
आपको बता दें कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तरफ से इंजीनियरों की एक बड़ी फौज इस कार्य की निगरानी के लिए रखी गई है। लेकिन वह भी सड़क निर्माण कार्य की खामियां नहीं ढूंढ पाए। लगभग 1593.94 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए इस मार्ग की हालत खराब है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर की यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी उस पर यह बड़ा खेल खेलने का आरोप लग रहा है। बरसात के मौसम में नवनिर्मित सड़क का किनारा जगह-जगह धंस गया है। जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता है। जबकी रोजाना दिन रात इस सड़क मार्ग पर हजारों वाहन आवागमन करते हैं।
दरीबा से कटघर तक के इस मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिली थी, तब तो तमाम नेताओं ने अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बात कर लोगों से वाहवाही लूटी थी लेकिन अब जब सड़क पहली बरसात झेल पाने में सक्षम नही है तो कोई इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नही है। सड़क का निर्माण कार्य भी अपनी तय समय से लेट हुआ है। ग्रामीण इस कंपनी कार्य से नाखुश हैं और इसे ब्लैकलिस्ट करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
सपाइयों ने उठाई रायबरेली को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग, बोले- 18 घंटे किसानों को मिले बिजली
वहीं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक्सईएन कृष्ण कुमार मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि मैं भी जल्दी आया हूं। मुझे पूरी जानकारी नहीं मिली है। मगर सड़क निर्माण में अगर अनियमिताएं हुई हैं तो इसकी जांच कर कर संबंधित कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।