मुंबई में नाइजीरियाई महिला गिरफ्तार, दो करोड़ का मादक पदार्थ जब्त

डीएन ब्यूरो

मुंबई से दिल्ली में दो करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन की तस्करी करने की कोशिश के आरोप में एक नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो करोड़ का मादक पदार्थ जब्त
दो करोड़ का मादक पदार्थ जब्त


मुंबई: दिल्ली में दो करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन की तस्करी करने की कोशिश के आरोप में एक नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग की हवाई खुफिया इकाई (एआईयू) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए एआईयू ने शनिवार सुबह मुंबई से दिल्ली की यात्रा कर रही महिला को रोका।

यह भी पढ़ें | Charas Seized: भोपाल में 12.50 करोड़ रुपये मूल्य की चरस जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि उसकी तलाशी लेने के बाद एआईयू के अधिकारियों ने उसके अंत: वस्त्र में छिपाकर रखे गए 20 कैप्सूल जब्त किए, जिनमें कथित तौर पर हेरोइन थी।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान विक्टोरिया ओकाफोर नामक आरोपी ने स्वीकार किया कि वह मादक पदार्थ ले जा रही थी।

यह भी पढ़ें | Delhi Airport: 82 करोड़ कोकीन के साथ नाइजीरियाई महिला गिरफ्तार

यह मादक पदार्थ उसे पड़ोसी पालघर जिले के नालासोपारा के ओनी नामक व्यक्ति ने दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारअधिकारी ने बताया कि महिला को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।










संबंधित समाचार