स्विटजरलैंड ने भगोड़े नीरव मोदी का बैंक खाता किया फ्रीज
स्विटजरलैंड के अधिकारियों ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को बड़ा झटका देेते हुए उसके और उसकी बहन पूर्वी मोदी के बैंक खाते फ्रीज कर दिये हैं जिनमें करीब 283.16 करोड़ रुपये हैं।
बर्न: स्विटजरलैंड के अधिकारियों ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को बड़ा झटका देेते हुए उसके और उसकी बहन पूर्वी मोदी के बैंक खाते फ्रीज कर दिये हैं जिनमें करीब 283.16 करोड़ रुपये हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अपील पर स्विटजरलैंड ने यह कदम उठाया है। ईडी ने कहा था कि दोनों के बैंक खाते में भारतीय बैंकों से अवैध तरीके से राशि जमा करायी गयी है।
यह भी पढ़ें |
हड़ताल के कारण देशभर के बैंकों में कामकाम ठप
इस वर्ष मार्च से लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में नीरव पर पंजाब नेशनल बैंक को करीब साढ़े 13 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है। उसकी जमानत याचिका कई बार खारिज हो चुकी है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
चोरी के बाद सीनाजोरी पर उतरा नीरव मोदी, कहा- बैंक अब पैसे नहीं कर सकेगा वसूल