फतेहपुर में गरमाया फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी का मामला, जानिये पूरा अपडेट
फतेहपुर में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पूर्व सांसद फूलन देवी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का कड़ा विरोध किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पूर्व सांसद फूलन देवी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का कड़ा विरोध किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
दलित समाज का अपमान
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर के रेलवे अंडरपास में फंसा ट्रक तो जानिये क्या हुआ
पार्टी के जिलाध्यक्ष लोकनाथ निषाद ने कहा कि स्वर्गीय फूलन देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी दलित समाज का अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
पिछड़ी जाति की सूची से हटाने का आरोप
निषाद पार्टी ने ज्ञापन में एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी ध्यान दिलाया। पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निषाद, केवट, मल्लाह सहित कई जातियों को पिछड़ी जाति की सूची से हटा दिया गया है, लेकिन जिला और तहसील स्तर पर अभी भी इन जातियों को पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। निषाद पार्टी ने इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: ओमघाट में गंगा आरती में लिया गया ये खास संकल्प
ज्ञापन देने वालों की सूची
ज्ञापन देने वालों में रेनू, रेखा, सुरेश कुमार निषाद, रजनी निषाद और गंगाराम निषाद सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। निषाद पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन तेज करेंगे।