Border Gavaskar Trophy: पर्थ में भारत की शुरुआत बेहद खराब, सस्ते में पवैलियन लौटे 3 खिलाडी, जानें किसने किया डेब्यू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। मैच में भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है। मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि की भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दो खिलाड़ी यशस्वी और पडिक्कल खाता खोले बिना पवैलियन लौट गए। वहीं रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार पर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान
भारतीय टीम की तरफ से नितीश रेड्डी और हर्षित राणा टेस्ट में अपना डेब्यू कर रहे हैं। नितीश रेड्डी और हर्षित राणा के प्लेइंग-11 में अंदर आने के कारण रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा यह मैच नहीं खेल रहे हैं। भारत की प्लेइंग-11 में वॉशिंगटन सुंदर के रूप में एकमात्र स्पिनर है। नितीश को विराट कोहली और हर्षित राणा को अश्विन ने डेब्यू कैप सौंपी।
यह भी पढ़ें |
हम सिर्फ जीत के लिये उतरे थे: रोहित
हर्षित राणा का आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन
हर्षित राणा का आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन था। उन्होंने केकेआर की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब वह टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं। हर्षित राणा के अलावा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पर्थ टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं। नितीश ने भारत के लिए पहले टी20 फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया था। इसी कारण उन्हें पर्थ की तेज पिच पर डेब्यू का मौका मिला है।