लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस विकेटकीपर ने की सन्यास की घोषणा

डीएन ब्यूरो

रिद्धिमान साहा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब इन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से सन्यास लेने का फैसला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

रिद्धिमान साहा (फाइल फोटो)
रिद्धिमान साहा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)। अब इन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से सन्यास लेने का फैसला किया है। शाह ने एक पोस्ट कर घोषणा की है कि हालिया रणजी ट्रॉफी सीजन उनका आखिरी सीजन होगा। 

यह भी पढ़ें | Radha Yadav: राधा यादव का ये कैच देख लिया तो वर्ल्ड कप वाला सूर्यकुमार यादव का कैच भूल जाओगे

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक दिसंबर 2021 में उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच मुंबई Mumbai) में खेला था। पिछले महीने 40 साल के हुये साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपरों की लिस्ट में रिद्धिमान साहा दूसरे स्थान पर हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी और रिषभ पंत संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक माने जाने वाले रिद्धिमान साहा ने अपने करियर में 1353 टेस्ट रन बनाये हैं और तीन शतक भी लगाये हैं। 

यह भी पढ़ें | Rachin Ravindra: शानदार पारी खेल रचिन रवींद्र ने दिया ये बयान

मुंबई में खेला था आखिरी टेस्ट
रिद्धिमान साहा ने अपना आखिरी टेस्ट तीन साल पहले दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड (Newzealand) के खिलाफ खेला था। साहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि क्रिकेट में एक यादगार सफर के बाद यह सीजन मेरा आखिरी होगा। पोस्ट में लिखा कि बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुये रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। उन्होंने इस अविश्वसनीय सफर का हिस्सा रहे सभी लोगों का धन्यवाद किया। 

 










संबंधित समाचार