मंकीपॉक्स को लेकर डब्ल्यूएचओ बोला- फिलहाल वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति नहीं

डीएन ब्यूरो

डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक हालांकि कुछ सदस्यों ने अलग-अलग विचार व्यक्त किये हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

डब्ल्यूएचओ ने की स्थिति साफ (फाइल फोटो)
डब्ल्यूएचओ ने की स्थिति साफ (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक हालांकि कुछ सदस्यों ने अलग-अलग विचार व्यक्त किये हैं। आईएचआर आपातकालीन समिति की बैठक में कुछ सदस्यों ने व्यापक आबादी में मंकीपॉक्स वायरस के और फैलने के खतरे की चेतावनी दी थी।

यह भी पढ़ें | मंकीपॉक्स के अत्यधिक प्रसार के कारण इस शहर में आपातकाल की घोषणा, जानिये ये बड़े अपडेट

समिति ने सर्वसम्मति से घटना की आपातकालीन प्रकृति को स्वीकार किया और प्रकोप के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए गहन प्रतिक्रिया प्रयासों की आवश्यकता जतायी। समिति ने यह भी सलाह दी कि कुछ हफ्तों के बाद घटना की बारीकी से निगरानी और समीक्षा की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें | Monkeypox: दुनिया भर के 30 देशों में मंकीपॉक्स के 550 से अधिक मामलों की पुष्टि, पढ़िये WHO की रिपोर्ट

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस के अनुसार विश्व के 48 देशों में अब तक 3,200 से अधिक मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं, वहीं इसके संक्रमण से एक पीड़ित की मौत भी हुई है (वार्ता) 
 










संबंधित समाचार