महराजगंज: निकाय चुनाव की वोटिंग के बाद मतपेटियों के सुरक्षा में लगे जवानों का छलका दर्द, जानिये ये अंदर की बातें
महराजगंज में निकाय चुनाव की वोटिंग के बाद मतपेटिकाओ को स्ट्रांग रुम में सील कर दिया गया है लेकिन मतपेटिकाओं की सुरक्षा में लगे जवानो को को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: चार मई को निकाय चुनाव के मतदान के बाद धनेवा धनेई जिला जेल के सामने समेकित विद्यालय के स्ट्रांग रूम में सील करके रखी गई मतपेटिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था में जुटे सुरक्षा कर्मियों कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तीन स्तरीय को सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को भीषण गर्मी और लू में कोई पानी तक पूछने वाला नहीं है।
आलम यह है कि यहां शौचालय में पानी तक नहीं है और सुरक्षा कर्मी बदबू के बीच स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए मजबूर हैं। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान इन सुरक्षा कर्मियों का दर्द अनायास ही छलक पड़ा। उन्होने बताया कि शौचालय में पानी नहीं है। इस गर्मी में कोई भी उनको पानी तक पूछने वाला नहीं है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में शोहदों के आतंक मे परेशान स्कूल प्रबन्धकों की एसपी से सुरक्षा की गुहार
उन्होंने कहा कि शौचालय की बदबू के बीच स्ट्रांग रूम की सुरक्षा कितनी कठिन है, इस बात को किससे कहें। डाइनामाइट न्यूज़ को उन्होंने बताया कि सुबह पुलिस लाइन से नास्ता चाय करने के बाद यहाँ ड्यूटी पर आने के बाद फ्रेस होने के लिए सोचना पड़ता है।
जिम्मेदार भी उनकी इन परेशानियों से अंजान बन बैठे हुए है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: महाशिवरात्रि पर पंचमुखी शिव धाम में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़