मेरे रहते बंगाल में कोई अपने को असहाय नहीं समझेगा”: ममता

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को स्पष्ट तौर पर कहा कि उनके रहने तक राज्य में कोई भी अपने आप को असहाय महसूस नहीं करेगा और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी पूर्णबंदी के कारण देश के विभिन्न हिस्सो में फंसे प्रदेशवासियों को घर लौटने में राज्य सरकार हर संभव कदम उठायेगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को स्पष्ट तौर पर कहा कि उनके रहने तक राज्य में कोई भी अपने आप को असहाय महसूस नहीं करेगा और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी पूर्णबंदी के कारण देश के विभिन्न हिस्सो में फंसे प्रदेशवासियों को घर लौटने में राज्य सरकार हर संभव कदम उठायेगी।

 

सुश्री बनर्जी ने अपने ट्वीट में कहा, “पश्चिम बंगाल सरकार पूर्णबंदी के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रदेशवासियों को घर लौटने में हर संभव मदद शुरू करेगी ।

यह भी पढ़ें | कोरोना वायरस से मुक्त हुआ मणिपुर: बिरेन सिंह

उन्होंने कहा, “मैंने अपने अधिकारियों को जरूरतमंदों की मदद के लिए निर्देश दिये हैं। जब तक मैं यहां हूँ, बंगाल में तब तक कोई भी अपने आप को असहाय महसूस नहीं करेगा।

उन्होंने दोहराया , “ मैं इस कठिन समय में आप सब के साथ हूं। (वार्ता)










संबंधित समाचार