Noida Lift Accident: लापरवाही पर कंपनी के पांच कर्मचारी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गौतमबुद्ध जिले के नोएडा में शनिवार को सेक्टर-125 स्थित एक वाणिज्यक इमारत में आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के बाद एक आईटी कंपनी के नौ कर्मचारियों के घायल होने के मामले में कथित लापरवाही पर एक कंपनी के कर्मचारियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कंपनी के पांच कर्मचारी गिरफ्तार
कंपनी के पांच कर्मचारी गिरफ्तार


नोएडा: गौतमबुद्ध जिले के नोएडा में शनिवार को सेक्टर-125 स्थित एक वाणिज्यक इमारत में आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के बाद एक आईटी कंपनी के नौ कर्मचारियों के घायल होने के मामले में कथित लापरवाही पर एक कंपनी के कर्मचारियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: निर्माणाधीन इमारत की अस्थाई लिफ्ट के गिरने से इंजीनियर की मौत

पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के शेख सराय के नवीन जांगिरा ने बताया कि रिवर साइड टावर की आठवीं मंजिल पर उनकी कंपनी ‘इरास्मिथ टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड’ का ऑफिस है।

शिकायत के अनुसार, शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे कंपनी के नौ कर्मचारी अपना काम समाप्त करने के बाद जब लिफ्ट से नीचे आ रहे थे तो वह आठवीं मंजिल से भूमिगत तल पर जाकर गिरी।

यह भी पढ़ें | नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दो की मौत

हादसे में सभी नौ लोग घायल हो गए, जिन्हें लिफ्ट तोड़कर बाहर निकाला गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) मनीष कुमार मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मामले में स्थानीय पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच अभी भी जारी है और लिफ्ट दुर्घटना में लापरवाही के लिए अन्य लोगों की भूमिका सामने आने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है।’’










संबंधित समाचार