Uttar Pradesh: नोएडा में भीषण हादसा, शटरिंग गिरने से चार मजदूर घायल
जिले में थाना फेस-3 क्षेत्र में एक निर्माणाधीन कंपनी में लेंटर डालने के लिए लगाई गई शटरिंग तेज आंधी और बारिश के चलते सोमवार दोपहर को अचानक गिर पड़ी जिससे वहां काम कर रहे चार मजदूर घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: जिले में थाना फेस-3 क्षेत्र में एक निर्माणाधीन कंपनी में लेंटर डालने के लिए लगाई गई शटरिंग तेज आंधी और बारिश के चलते सोमवार दोपहर को अचानक गिर पड़ी जिससे वहां काम कर रहे चार मजदूर घायल हो गए।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सेक्टर 64 में एक इमारत का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि इमारत में लेंटर डालने के लिए शटरिंग लगाई गई थी लेकिन आज दोपहर को बारिश के चलते शटरिंग भरभरा कर नीचे गिर गई।
यह भी पढ़ें |
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दो की मौत
कुमार के अनुसार, इस घटना में वहां पर काम कर रहे चार मजदूरों को चोट आई है। उन्होंने बताया कि इमारत के आसपास स्थित कुछ इमारतों को भी शटरिंग गिरने से मामूली क्षति हुई है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस-3 क्षेत्र में ही आज दोपहर में तेज बारिश के चलते बिजली का एक खंभा सड़क पर गिर गया जिससे बड़ी देर तक यातायात तथा बिजली आपूर्ति बाधित रही।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में दर्दनाक हादसा, जैक के टूटने से पलटा ट्रक, एक की मौत