Noida News: स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार,जानिए पूरा मामला 

डीएन ब्यूरो

नोएडा के सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी की सातवीं मंजिल से गिरकर एक युवक तापस की मौत हो गई। उसकी प्रेमिका इप्शा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार
स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार


नई दिल्ली: नोएडा में सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर सोसायटी में शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में सातवीं मंजिल से गिरकर एलएलबी के छात्र की मौत हो गई थी। थाना सेक्टर- 39 पुलिस ने इस मामले में मृतक की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। आरोपिता भी मृतक छात्र के साथ ही एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) में पढ़ती है। 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,
 थाना सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित सुप्रीम टावर सोसायटी में एक युवक के 7वे फ्लोर से गिरने की सूचना शनिवार को प्राप्त हुई थी।

यह भी पढ़ें | बांदा में इश्क में पागलपन की हदें पार, प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी का भी मर्डर

मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक ग़ाज़ियाबाद का तापस था। वह एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। तापस अपने कुछ दोस्तों के साथ फ्लैट में मौजूद था। इस दौरान साथी छात्रा से झगड़े के बाद उसने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में कॉफी शॉप चलाने वाले युवक की दिन दहाड़े चाकू गोदकर हत्या, जानिए पूरी घटना

इस मामले में मृतक के परिजनों ने उसी के साथ पढ़ने वाली इच्छा नामक छात्रा के ऊपर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उनके अनुसार उसके उत्पीड़न के चलते उसने आत्महत्या की है।  
पुलिस जांच में पता चला है कि छात्रा और मृतक छात्र दोनों कुछ दिनों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे। बाद में छात्रा ने युवक से संबंध तोड़ दिया। इसके बाद घटना वाले दिन तीन युवक और आरोपी छात्रा सहित तीन युवतियां एक ही फ्लैट में बैठकर खा-पी रहे थे। उसके बाद मृतक छात्र और छात्रा में झगड़ा हो गया। इसी दौरान छात्रा ने छात्र को भला बुरा कहा और मरने के लिए उकसा दिया। जिसके बाद छात्र ने आत्महत्या कर ली।










संबंधित समाचार