Noida News: दर्दनाक हादसा,मकान के सेप्टिक टैंक में बच्चा गिरा
उत्तर प्रदेश के दादरी थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में बने सेप्टिक टैंक में भरे पानी में खेलते समय आठ साल का बच्चा गिर कर डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी । पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोएडा: उत्तर प्रदेश के दादरी थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में बने सेप्टिक टैंक में भरे पानी में खेलते समय आठ साल का बच्चा गिर कर डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बच्चे के परिजनो ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दादरी थाने में दर्ज करवायी थी ।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: जिम्मेदारों की मनमानी से कई गरीबों के टूट सपने, नहीं मिला सरकारी आवास
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,बुलंदशहर के रहने वाले राहुल कस्बा दादरी कठहेरा रोड स्थित बालाजी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। राहुल का छह वर्षीय बेटा विधान रविवार की शाम को घर के बाहर खेलते हुए अचानक गायब हो गया।
बच्चे के दिखाई न देने पर परिजन तलाश करना शुरू कर दिया। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता न चलने पर परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दी।
यह भी पढ़ें |
सिसवा कस्बे के लोग दिनदहाड़े क्यों आये दहशत में, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करने के साछ तलाश में जुट गई। कई घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं लगा। इस बीच सोमवार की सुबह बच्चे की चप्पल पड़ोसियों ने मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में तैरती देखी। इसके बाद लोग गड्ढे के पास पहुंचे। गड्ढे में घुसने के बाद विधान के शव को बाहर निकाला।
छोटा होने के कारण बाहर नहीं निकल सका, जिसकी वजह से मौत हो गई। पुलिस को जांच में पता चला है कि यदि अन्य बच्चे भी विधान के साथ होते तो शोर मचा कर उसकी जान बचाई जा सकती थी।