Video: देखिये नोएडा में डिवाइडर से टकराकर सड़क पर कैसे पलटी तेज रफ्तार कार, युवती की मौत, 5 घायल
नोएडा में एक तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि 5 बच्चे घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: उत्तर प्रदेश समेत देश में सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है और आये दिन लोग अकाल मौत का शिकार हो रहे है। नोएडा में एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और बीच सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि कार में सवार 5 लोग घायल हो गये, जिनमें अधिकतर बच्चे बताये जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर- 52 स्थित गिझोड़ एलिवेटेड रोड के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, बस-वैन की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 32 घायल
इस सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि पांच लोगों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस कार हादसे में मृतक युवती की पहचान भूमिका जादौन निवासी ग्वालियर के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह यूनिवो कंपनी में काम करती थी। मृतिका सहित सभी घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि हादसे का कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: नोएडा में भीषण सड़क हादसा, कार सवार 4 दोस्तों की मौत