हाईवे जाम मामले में 125 लोगों पर मुकदमा दर्ज के बाद नोटिस जारी, मचा हड़कंप

डीएन संवाददाता

महराजगंज में गोरखपुर–सोनौली हाईवे जाम करने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब नोटिस जारी होने लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।

थाना पुरन्दरपुर
थाना पुरन्दरपुर


पुरंदरपुर (महराजगंज): बीते अक्टूबर माह में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मंजरी हॉस्पिटल में एक प्रसूता शीतला चौहान की मौत के बाद पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे जाम कर दिया था। इस मामले में 29 नामजद समेत 125 से अधिक अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत किया गया था। अब इस मामले में 35(1)के तहत नोटिस जारी होने के बाद ग्रामीणों मे हड़कंप मचा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस मामले में वादी उपनिरीक्षक सुनील वर्मा की तहरीर पर मु0अ0सं0 261/24 धारा 105 BNS से सम्बन्धित मृतका शीतला पत्नी श्यामू चौहान निवासी बेलवा खुर्द की पंचायतनामा की कार्यवाही 3 अक्टूबर को सुबह 8 बजे पूर्ण करा कर शव का पोस्टमार्टम कराया। सूचना मिली कि उक्त मामले में पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजन अपने सहयोगियों के साथ मोहनापुर में गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर नारेबाजी कर रहे है, जिससे दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया।

यह भी पढ़ें | सदर कोतवाली में चाय वाली महिला के साथ ग्राम प्रधान ने की ये हरकत. मामला दर्ज

मौके पर समझाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इस दौरान मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। सभी ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन उल्टा पुलिस वालों के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। 

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुक़दमा

यह भी पढ़ें | निचलौल के युवक की सिसवा में ट्रेन से कटकर मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा

इस मामले में मु0अ0सं0 0264/24 धारा बीएनएस 189(2),126(2),127(2),221,352,351(3), आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932  धारा 7 के तहत 29 नामजद सहित 125 से अधिक अज्ञात पर मुक़दमा दर्ज है।










संबंधित समाचार