बृजमनगंज में हत्या से हड़कंप, शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने किया मां का मर्डर
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को केवल इसलिये मौत के घाट उतार दिया कि उसकी मां उसे शराब पीने के लिये पैसे नहीं दे रही थी। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
धानी (महराजगंज): बृजमनगंज थाने के सिकंदरा जीतपुर ग्राम सभा में एक शराबी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। शराब पीने के लिये पैसे न दिये जाने से नाराज बेटे ने अपने घर पर ही मां को मौत के घाट उतार दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बृजमनगंज थाने के सिकंदरा जीतपुर गांव निवासी शशि प्रभा पत्नी स्वर्गीय कृष्ण बिहारी उम्र करीब 65 वर्ष ग्राम अपने घर के आंगन में खाना बना रही थी। उसका छोटा बेटा अवनीश उर्फ़ चिंटू तिवारी छत के ऊपर से अपनी मां को गाली दे रहा था।
आोरोपी अवनीश शराब पीने के लिये मां से पेंशन का पैसा मांग रहा था। मां के मना करने पर उनसे छत से पत्थर फेंका और उसकी मां का सिर फूट गया।
यह भी पढ़ें |
सदर कोतवाली में चाय वाली महिला के साथ ग्राम प्रधान ने की ये हरकत. मामला दर्ज
घायल स्थिति में महिला को तत्काल परिजनों द्वारा सीएचसी धानी इलाज के लिए लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा शशी प्रभा पत्नी स्वर्गीय कृष्ण बिहारी को मृत्यु घोषित कर दिया।
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
परिजनों के अनुसार आरोपी अविनाश पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। जानकारी के अनुसार यह भी पता चला कि वह नशे का आदि था।
यह भी पढ़ें |
पिता के अंधे होने का बेटा उठा रहा था फायदा, हुई बड़ी कार्रवाई, जानिये फरेंदा का ये मामला
बेटे की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
मृतक महिला के बड़े बेटे बिट्टू तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अविनाश तिवारी पर मुकदमा अपराध संख्या 386/2024 के तहत धारा 105 बीएनएस गैर इरादान हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।