COVID-19 in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही तेजी..
राजस्थान में 57 नये कोरोना मरीज सामने आने साथ ही षुक्रवार को इसकी संख्या बढकर 3636 पहुंच गयी।
जयपुर: राजस्थान में 57 नये कोरोना मरीज सामने आने केे साथ ही षुक्रवार को इसकी संख्या बढकर 3636 पहुंच गयी।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 15, उदयपुर में 20, अजमेर में 11, पाली में तीन, चुरू में दो, राजसमंद में दो, कोटा, जालोर, बाडमेर एवं दौसा में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में कोरोना से दो सौ लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 9 हजार पार
विभाग के अनुसार इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 103 लोगों की मौत हो गयी है।
57 new #COVID19 positive cases have been reported today taking the total number of positive cases to 3636. Death toll is at 103: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/AOjNLT7H7q
यह भी पढ़ें | COVID-19 in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का नया आंकड़ा आया सामने
— ANI (@ANI) May 9, 2020
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 207, अलवर में 20, बांसवाडा में 66, बांरा एक, बाडमेंर में चार, भरतपुर में 116, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ में 126, चुरू में 16, दौसा 22, धौलपुर मे 21, डूंगरपुर में नौ, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1160, जैसलमेर में 35, जालोर पांच, झालावाड 47, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 851, बीएसएफ 42, करौली में पांच, कोटा में 233, नागौर में 119, पाली मे 58, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 15, सवाई माधोपुर में नौ, सिरोही दो, सीकर मे नौ, टोंक में 136, उदयपुर में 99 संक्रमित मरीज सामने आये है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 52 हजार 245 सैंपल लिए जिसमें से 3636 पाॅजिटिव एक लाख 46 हजार 198 नेगेटिव तथा दो हजार 411 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2021,कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुये तथा 1771 मरीजों को अस्पताल से छुट्टि हो चुकी (वार्ता)