अमेरिका में 2022 में भारतीय छात्रों की संख्या बढ़ी, चीन से अपेक्षाकृत कम छात्र आए: रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

भारत से 2022 में अमेरिका आने वाले छात्रों की संख्या इससे पिछले साल से अधिक थी, वहीं चीन से अपेक्षाकृत कम छात्र यहां आए। एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।

छात्र (फाइल)
छात्र (फाइल)


वाशिंगटन: भारत से 2022 में अमेरिका आने वाले छात्रों की संख्या इससे पिछले साल से अधिक थी, वहीं चीन से अपेक्षाकृत कम छात्र यहां आए। एक नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।

अमेरिका के आव्रजन और सीमाशुल्क प्रवर्तन ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘चीन और भारत से आने वाले छात्रों की संख्या के कारण एशिया मूल के छात्रों की संख्या काफी रहती है। कलैंडर वर्ष 2021 की तुलना में चीन से पिछले साल यहां आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 24,796 कम रही, वहीं भारत ने 64,300 अधिक छात्रों को भेजा।’’

यह भी पढ़ें | उच्च स्तरीय वार्ता से पहले मोदी और बाइडन आमने-सामने की बैठक करेंगे: व्हाइट हाउस

स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम (एसईवीपी) के अनुसार अमेरिका में किंडरगार्टन से लेकर बारहवीं तक स्कूली कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विदेशी छात्रों की संख्या 2021 से 2022 में 7.8 प्रतिशत बढ़ गयी।

 

यह भी पढ़ें | जब तक चीन चुनौती बना रहेगा, भारत-अमेरिका संबंध गहरे होते जाएंगे : विशेषज्ञ










संबंधित समाचार