ओडिशा के कटक क्षेत्र में हुआ रेल हादसा, 16 डिब्बे पटरी से उतरे

डीएन ब्यूरो

ओडिशा में एक बड़ी रेल दुर्घटना बुधवार की सुबह 4 बजे देखने को मिली जब तीन ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आकर टकरा गई।

ओडिशा में हुआ एक बड़ा रेल हादसा
ओडिशा में हुआ एक बड़ा रेल हादसा


कटक: देश में रेल दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ओडिशा में एक बड़ी रेल दुर्घटना बुधवार की सुबह 4 बजे देखने को मिली जब तीन ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आकर टकरा गई। यह घटना ओडिशा के नारगंडी स्टेशन के पास हुई थी। यह घटना इतनी भयंकर थी कि मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटारी से उतर गये। हालांकि इस दुर्घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस दुर्घटना के कारण पूरे रेल यातायात पर बुरा असर पड़ा है।
 

यह भी पढ़ें | ओडिशा रेल दुर्घटना: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक मिनट का मौन रखा, काली पट्टी बांधी

बीते मंगलवार को भी इलाहाबाद के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया था। मंगलवार को, दुरंतो एक्सप्रेस, हतिया-आनंद विहार एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के एक ही ट्रैक पर आ गए थे। 

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

इससे पहले 14 सितंबर को नई दिल्ली स्टेशन के पास जम्मू-राजधानी एक्सप्रेस का आखिरी कोच पटरी से उतर गया था। यही नही पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। 










संबंधित समाचार