पत्नी का शव लेकर मीलों पैदल चलने के मामले में घिरी ओडिशा सरकार
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने ओडिशा के मुख्य सचिव से कोरापुट के एक प्रवासी मजदूर के अपनी पत्नी का शव कंधे पर रखकर मीलों पैदल चलने के मामले में कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भुवनेश्वर: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने ओडिशा के मुख्य सचिव से कोरापुट के एक प्रवासी मजदूर के अपनी पत्नी का शव कंधे पर रखकर मीलों पैदल चलने के मामले में कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है।
यह भी पढ़ें |
Odisha : सीएएमपीए संचालन समिति ने 1,086 करोड़ की कार्ययोजना को मंजूरी दी
एनएचआरसी ने मुख्य सचिव को नोटिस मिलने के चार सप्ताह के भीतर एटीआर जमा करने को कहा है। आयोग ने कार्यकर्ता-सह-अधिवक्ता राधाकांत त्रिपाठी की याचिका पर नोटिस जारी किया। त्रिपाठी ने अपनी याचिका में प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा पर प्रकाश डाला है।
यह भी पढ़ें |
Odisha : प्रशांत भूषण की ओडिशा सरकार को चेतावनी, कहा किसानों को भूमि नहीं लौटाई तो करूंगा मामला दायर
यह आरोप लगाया गया है कि आठ फरवरी को कोरापुट के एक गरीब प्रवासी श्रमिक समुला पांगी ने अपनी पत्नी का शव अपने कंधे पर लेकर उस वक्त कई किलोमीटर तक पैदल यात्रा की, जब पड़ोसी आंध्र प्रदेश के एक अस्पताल से लौटते समय एक ऑटोरिक्शा में पत्नी की मृत्यु हो गई।