Odisha : दिवाली की रात पटाखों और दीयों से 100 से अधिक लोग जले, जानिए पूरा अपडेट
ओडिशा में रविवार की रात दिवाली मनाने के दौरान पटाखों और दीयों से आग लगने की घटनाओं में महिलाओं और बच्चों सहित 100 से अधिक लोग जल गए, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
भुवनेश्वर: ओडिशा में रविवार की रात दिवाली मनाने के दौरान पटाखों और दीयों से आग लगने की घटनाओं में महिलाओं और बच्चों सहित 100 से अधिक लोग जल गए, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भुवनेश्वर के सरकारी अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.धनंजय दास ने बताया कि रविवार की रात अस्पताल का आपातकालीन विभाग मरीजों का इलाज करने में व्यस्त रहा और 29 नाबालिगों सहित कम से कम 31 मरीजों का इलाज किया गया जो पटाखे फोड़ने के दौरान घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें |
ओडिशा के फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लगीआग , कोई हताहत नहीं
दास ने कहा, ‘‘कई बच्चे दिवाली मनाते समय हुई दुर्घटना में घायल हो गए थे। उनका इलाज डॉक्टरों और पैरा मेडिकक्स की विशेष टीम ने किया।’’ उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई क्योंकि उनकी स्थिति गंभीर नहीं थी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की घटनाओं की सूचना कटक और अन्य जिला मुख्यालय अस्पतालों से मिली हैं।
यह भी पढ़ें |
ओडिशा में बड़ा हादसा टला, नुआपाड़ा में दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, कोई हताहत,जानिये ताज़ा अपडेट
राज्य के विभिन्न हिस्सों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आई। राउरकेला के कोयल नगर में सोमवार को तड़के एक दो मंजिला मकान में आग लग गई और उसमें एक मां बेटी फंस गईं।
संबलपुर शहर के खेतराजपुर में भी रिहायशी इमारत की तीसरी मंजिल पर भी आग लगने की सूचना है।