ओडिशा: गांजा तस्करी मामले में एनसीबी ने कोरापुट से चार छात्रों को हिरासत में लिया
'स्वापक नियंत्रण ब्यूरो' (एनसीबी) की एक टीम ने गांजा तस्करी में कथित संलिप्तता को लेकर ओडिशा के कोरपुट जिले के जेपोर से एक पंचायत समिति सदस्य और कॉलेज में पढ़ने वाले चार छात्रों को हिरासत में लिया है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोरापुट: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम ने गांजा तस्करी में कथित संलिप्तता को लेकर ओडिशा के कोरपुट जिले के जेपोर से एक पंचायत समिति सदस्य और कॉलेज में पढ़ने वाले चार छात्रों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु में एनसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय की एक टीम ने जेपोर के परबेडा इलाके में एक किराए के मकान पर छापा मारा जहां छात्र रह रहे थे। उसने बताया कि यह अभियान मंगलवार रात को चलाया गया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: कोयले से लदा ट्रक बीच रास्ते में पलटा, दो महिलाओं की मौत
एनसीबी ने हाल ही में कर्नाटक में कुछ गांजा तस्करों को पकड़ा था।
पूछताछ के दौरान कर्नाटक में गिरफ्तार तस्करों ने ओडिशा में छात्रों के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया और बताया कि वे उन्हें गांजा मुहैया कराते थे।
यह भी पढ़ें |
ओडिशा: पुलिस अधिकारी की हत्या के 13 साल पुराने मामले में दोषी को उम्रकैद की सजा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोरापुट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश सोनकर ने कहा कि एनसीबी की टीम ने उन्हें छापेमारी की जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, 'फिलहाल, हम मामले की अधिक जानकारी के लिए उनके संपर्क में हैं।'
एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को एनसीबी की छापेमारी के बारे में तब पता चला जब छात्रों के परिवार ने जेपोर टाउन पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।