यूपी के 30 जिलों के अफसर CM योगी के राडार पर, कई अधिकारियों पर गिर सकती गाज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के समूह ने विभिन्न जिलों के दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में कई अधिकारियों की शिकायत की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

CM योगी के राडार में आए यूपी के 30 जिलों के अफसर (फाइल फोटो)
CM योगी के राडार में आए यूपी के 30 जिलों के अफसर (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के समूह ने विभिन्न जिलों के दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। सीएम योगी के निर्देशों पर मंत्रियों ने विकास कार्यों की समीक्षा के लिये कई जिलों का दौर किया। इस दौरान जनता से फीड बैक लिया गया। सीएम योगी को सौंपी गई मौखिक रिपोर्ट में कम से कम 30 ज़िलों के अधिकारियों की शिकायत सामने आई है। लिखित शिकायत के बाद इन अधिकारियों पर अब सीएम सख्त एक्शन ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंत्रियों के समूह ने अपनी शिकायत में डीएम से लेकर एसपी और थानाध्यक्षों तक की शिकायत की है। अधिकारियों पर जनसुनवाई में बड़ी लापरवाही का आरोप है। इसके अलावा सरकार योजनाओं में भी हीलाहवाली का आरोप है।   

यह भी पढ़ें | यूपी के युवाओं को राष्ट्र की विकास-यात्रा से जोड़ने के लिए सरकार करेंगी ये बड़ा काम

माना जा रहा है कि सभी मंत्री सीएम को जल्द अपनी लिखित रिपोर्ट सौंपेंगे। रिपोर्ट में कई ज़िलों के अधिकारियों की शिकायत सामने आई है। सीएम ने मंत्रियों से जिलों के दौरों की अनुभव रिपोर्ट मांगी थी। अब मंत्रियों की इस रिपोर्ट पर कई अफसरों पर गाज गिर सकती है।










संबंधित समाचार