ओम बिरला ध्वनिमत से लोकसभा के स्पीकर चुने गये, पीएम मोदी ने रखा प्रस्ताव, राजनाथ ने किया अनुमोदन, तालियों से गूंजा सदन

डीएन ब्यूरो

18वीं लोकसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। आज का दिन लोकसभा के लिये बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज लोकसभा स्पीकर के लिये मतदान हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी ने दी ओम बिरला को बधाई
पीएम मोदी ने दी ओम बिरला को बधाई


नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। आज का दिन लोकसभा के लिये बेहद महत्वपूर्ण है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में आम सहमति न बनने के कारण आज लोकसभा स्पीकर का चुनाव होने की संभावना थी लेकिन ऐम मौके पर ओम बिरला को ध्वनि मत से लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। 

संसद में लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले शेष नववनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ।

यह भी पढ़ें | Pradhan Mantri Suryoday Yojana: जानिये प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के बारे में, क्या हैं इसके मायने


लोकसभा का सत्र शुरू होते प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने एनडीए की ओर लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी के इस प्रस्ताव का अनुमोदन दिया।

यह भी पढ़ें | Stock Market: राहुल गांधी का पीएम मोदी और गृह मंत्री पर बड़ा आरोप, JPC जांच की मांग, जानिये पूरा अपडेट

बाद में भाजपा और एनडीए के कई सांसदों ने पीएम मोदी के प्रस्ताव का समर्थन किया, जिनमें जीतम राम मांझी, चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल शामिल रहे।

विपक्ष की ओर से के सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा गया। कुछ विपक्षी नेताओं ने इसका समर्थन किया। लेकिन बाद में ध्वनि मत से ओम बिरला के नाम की तालियां बजी और ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुने गये। 










संबंधित समाचार