Uttar Pradesh: ईद के मौके पर नन्हें बच्चों ने कायम की अनोखी मिसाल, किया ये नेक काम

डीएन ब्यूरो

आज देश भर में ईद का त्यौहार जहां हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। वहीं लखनऊ में रहने वाले कुछ छोटे-छोटे बच्चों ने अपने बचत के पैसों से सामूहिक रूप से खाने की सामग्री का इंतजाम किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



लखनऊः ईद के मौके पर कुछ बच्चों द्वारा की गई पहल ने यूपी के अफसरों को भी अचरज में डाल दिया है। दरअसल ईद के मौके पर कुछ बच्चे खाने के पैकेट और केलों से भरी गाड़ी और अपने अभिभावकों संग लोकभवन पहुंचे हैं। वहीं लोकभवन जहां यूपी के सीएम का सरकारी दफ्तर हैं।

बच्चों के अभिभावकों ने यूपी के प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी से गाड़ी को हरी झंडी दिखाने की अपील की। जिस पर प्रमुख सचिव गृह ने वहां पहुंच कर एक छोटे बच्चे से पूछा, क्या पढ़ते हो; बच्चा बोला-साइंस।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर परेड रिहर्सल तेज, गुरुवार को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ें। बाद में प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि ये खाने-पीने का सामान लखनऊ के जरूरतमंद लोगों के बीच बच्चों द्वारा ईद के मौके पर बांटा जाना था।

यह भी पढ़ें | वीडियो: ये पुलिस वाला क्या जबर्दस्त गाता है, सुनकर देखिए.. मम्मी कसम, फैन हो जाएंगे..










संबंधित समाचार