Gang Rape Case: छात्रा को जानने वाले से ही लिफ्ट लेना पड़ा भारी, जंगल में ले जाकर किया घिनौना काम

Arun Bhatnagar

मुज़फ्फरनगर में एक छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने एक युवक जंगल ले गया और फिर देखिए क्या किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक 17 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बी-टेक की छात्रा अपने कॉलेज से घर लौट रही थी कि गांव के ही युवक ने उसे लिफ्ट देने के बहाने अपनी बाइक पर बैठाया और घर छोड़ने के बजाए जंगल में ले गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, युवक पर आरोप है कि जंगल में पहले से ही युवक के तीन साथी मौजूद थे, जिनके साथ मिलकर उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घर पहुंचकर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद वह अपने परिजनों  के साथ थाने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करावाया। 

गांव के ही युवक ने की दुष्कर्म 

यह भी पढ़ें | UP Politics: CM Yogi और PM Modi के बीच मुलाकात के बाद सुगबुगाहट तेज, किसका कटेगा पत्ता और किसकी बचेगी लाज?

पीड़िता ने बताया कि वह शनिवार को कॉलेज की बस से घर जा रही थी। बस स्टैंड पर बस से उतरकर गांव जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी वहां गांव का ही एक युवक हिमांशु बाइक लेकर आया। उसने बाइक से घर छोड़ने की बात कही। लिफ्ट देने के बहाने वह खेत में ले गया, जहां उसके तीन दोस्त पहले से ही मौजूद थे। जहां आरोपितों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान

इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता बीटेक की छात्रा है। शनिवार दोपहर छात्रा करीब दो बजे घर लौट रही थी। तभी परिचित युवक ने बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने वारदात को अंजाम दिया। 

यह भी पढ़ें | Mainpuri News: नियत कुछ यूं फिसली के..... कैंसर पीड़ित की जमीन पर भाई ही कर रहा कब्जा

थाना प्रभारी आईपीएस अधिकारी राजेश धुनावत का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित हिमांशु, सागर, सिद्धार्थ और आदेश के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सभी आरोपित फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।










संबंधित समाचार