शादी के दिन दुल्हन करती रही बारात के साथ दूल्हे का इंतज़ार, दूल्हा प्रेमिका संग हुआ फरार
शादी के दिन ही दूल्हा अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। इधर दुल्हन बारात का इंतजार करती रही। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज: जनपद के नौतनवा कस्बे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बारात आने से पहले ही दूल्हा किसी दूसरी युवती के साथ फरार हो गया जिसके बाद लड़के के घर वालो ने इसकी सूचना लड़की पक्ष को फ़ोन से दी। सूचना के बाद दुल्हन और उसकी मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ीं।
तत्काल मौके पर पहुंचे लोगो ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मां और बेटी दोनों का इलाज चल रहा है। वही इस घटना के बाद से अब परिजन और लोगो के द्वारा दूल्हे के घर वालो पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कह रहे है जिससे उनको कड़ी सजा मिल सके।
यह भी पढ़ें |
लक्ष्मीपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न, एक दूजे के हुए 91 जोड़े
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नौतनवा कस्बे के रहने वाले हजरत अली के बेटी का विवाह कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के साथ 23 फरवरी दिन रविवार को तय हुआ था जिसको लेकर मैरेज हाल बुक था। जहां सुबह से ही बारातियों के स्वागत और भोजन आदि की तैयारियां चल रही थीं।
इसी दौरान अचानक लड़के की मां ने फोन कर बताया कि उनका लड़का किसी दूसरी लड़की को लेकर कहीं फरार हो गया। जिसके कारण यह शादी नहीं हो सकती।
यह भी पढ़ें |
नौतनवा कस्बे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चर्चाओं का बाजार गरम
यह सूचना मिलते ही दुल्हन का पूरा परिवार सदमे में आ गया। अभी लोग पुलिस को सूचना दे पाते कि इतने में लड़की व उसके माता की तबियत बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पड़ीं। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित दुल्हन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई हो ।