महाराष्ट्र में बस दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नासिक में बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और सीमेंट मिक्सर ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 8-10 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दुर्घटनाग्रस्त (फाइल)
दुर्घटनाग्रस्त (फाइल)


नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और सीमेंट मिक्सर ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 8-10 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शाम को पेठ रोड पर तावली फाटा में नासिक नगर निगम (एनएमसी) क्षेत्र के पास हुई।

यह भी पढ़ें | नासिक में बस और जीप की भीषण भिड़ंत में 7 लोगों की मौत

उन्होंने कहा, 'मिक्सर ट्रक के 60 वर्षीय चालक बालू एकनाथ बेंडकुले की दुर्घटना में मौत हो गई। बस का चालक और 8-10 यात्री घायल हो गए। उन्हें जिला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

 

यह भी पढ़ें | MSRTC Fire: एमएसआरटीसी में लगी आग










संबंधित समाचार