दिल्ली में मोबाइल फोन लूटने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार, एक किशोर भी पकड़ा गया
उत्तर दिल्ली के गुलाबी नगर इलाके में प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास 55 साल के व्यक्ति से कथित रूप से मोबाइल फोन लूटने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और एक किशोर को पकड़ा गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उत्तर दिल्ली: गुलाबी नगर इलाके में प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास 55 साल के व्यक्ति से कथित रूप से मोबाइल फोन लूटने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और एक किशोर को पकड़ा गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान अंकुर के रूप में हुई है जो गुलाबी बाग, सराय रोहिल्ला, मोती नगर और करोल बाग में लूटपाट और झपटमारी सहित 10 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल था।
यह भी पढ़ें |
जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के अंदर महिला से फोन छीनने के मामले में दो गिरफ्तार
घटना बुधवार की है। घटना के सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति को सड़क किनारे खड़ा देखा जा सकता है। अचानक से एक व्यक्ति पीछे से आता है और पीड़ित को दबोच लेता है। इसी बीच एक किशोर आता है और वह पीड़ित की जेब टटोलकर उसका मोबाइल फोन निकालता है। दोनों मोबाइल लेकर भाग गये।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के आधार पर अंकुर और उसके किशोर साथी को पकड़ लिया गया है और उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Excise Policy: ईडी ने दिल्ली आबकारी मामले में कारोबारी अमित अरोड़ा को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।