रायबरेली: एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

रायबरेली पुलिस ने गुरुवार को मुंशीगंज स्थित एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक युवक गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नौकरी के नाम पर ठगने वाला गिरफ्तार
नौकरी के नाम पर ठगने वाला गिरफ्तार


रायबरेली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स) मुंशीगंज में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी खुद को एम्स के यूरोलॉजी विभाग में कर्मचारी बताया है।

जानकारी के अनुसार 28 सितंबर को अनिल कुमार शुक्ल द्वारा भदोखर थाना में लिखित तहरीर दी गई थी कि फरवरी 2024 में अंकित मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा निवासी बबराहा कला पट्टी नरेंद्र जनपद जौनपुर का रहने वाला है। वह खुद एम्स के यूरोलॉजी विभाग में कर्मचारी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पुलिस की गिरफ्त में गिरोह

पीड़ित ने बताया कि वह इस शख्स के संपर्क में आया और उसे एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख 50 हजार रुपये देने की बात कही गई। 24 मार्च 2024 को नौकरी की जॉइनिंग तारीख दी गई। परंतु मेडिकल और फिटनेस औपचारिकताओं के कारण वह तारीख आगे बढ़ा दी गई। एक जून को वादी अंकित मिश्रा ने अपने अधीन एम्स के यूरोलॉजी विभाग में तेनाती की ट्रेनिंग लेटर दिया गया।

कुछ समय बीत जाने के बाद उसने काम के लिए संपर्क किया।

पीड़ित को शक हुआ कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया। पीड़ित ने थाना भदोखर में उसके खिलाफ खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद आज थाना भदोखर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंकित मिश्रा को थाना भदोखर क्षेत्र के अंतर्गत मुंशीगंज स्थित पत्थर कटा चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | Fire Broke Out in UP: रायबरेली एम्स की सातवीं मंजिल में लगी आग, मची अफरातफरी

 4 लाख 50 हजार रुपए देने के बाद नहीं हुई तैनाती
मामले में सीओ अमित सिंह ने बताया कि थाना भदोखर के अंतर्गत पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने कथित अधिकारी ने उससे  4 लाख 50 हजार रुपए एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ले लिया है। इसके उपरांत ऑफर लेटर भी दिया गया था। लेकिन उनकी तैनाती विभाग में नहीं हुई।

पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

 










संबंधित समाचार