ओपी जिंदल ने लाभ से पहले लोक की चिंता की: अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज हरियाणा के हिसार जिले का दौरा किया। इस दौरान वो कॉलेज का अनावरण करने पहुंचे। इस बीच क्या कुछ हुआ जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हिसार: हरियाणा के हिसार में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देश के प्रमुख उद्योगपति रहे ओपी जिंदल को याद करते हुए कहा कि एक उद्यमी होने के बावजूद भी ओपी जिंदल ने हमेशा लाभ से पहले लोक की चिंता की है। अमित शाह ने यह बात महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा का अनावरण के मौके पर कही है।
इस खास मौके पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी, हिसार से विधायक सावित्री जिंदल, भाजपा सासंद नवीन जिंदल समेत कई अन्य नेता और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर अमित शाह ने यहां नवनिर्मित आईसीयू का भी उद्घाटन किया और PG छात्रावास का शिलान्यास भी किया।
कई मुद्दों पर की बातचीत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि हरियाणा की धरती ने प्राचीन काल से ही भारत की संस्कृति और परंपराओं को संजोकर रखा है। उन्होंने महाभारत काल से लेकर स्वतंत्रता संग्राम तक हरियाणा के महत्वपूर्ण योगदान का जिक्र किया। उन्होंने महाराजा अग्रसेन को एक महान शासक बताया, जिन्होंने अपने राज्य में किसी को भूखा नहीं सोने दिया और सभी के लिए आवास और रोजगार सुनिश्चित किया। अग्रवाल समाज आज भी उनकी नीतियों को अपनाकर देश के विकास में योगदान दे रहा है।
यह भी पढ़ें |
Haryana: हिसार हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक परिचालन अप्रैल से हाेगा शुरु
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आगे अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलते हुए देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। 4 करोड़ घर, 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 11 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन और 12 करोड़ परिवारों को शौचालय की सुविधा दी गई है। इसके अलावा 60 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया गया है और हर घर में बिजली और पानी पहुंचाया गया है।

स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर बोले
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 64 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 2014 में देश में सिर्फ 7 एम्स थे, जो अब बढ़कर 23 हो गए हैं। मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 766 हो गई है। एमबीबीएस की सीटें 51 हजार से बढ़कर 1.15 लाख हो गई हैं और अगले 5 साल में 85 हजार सीटें और जोड़ी जाएंगी।
हरियाणा में रोजगार और विकास पर भी चर्चा
यह भी पढ़ें |
हिसार: आर्मी कैंट की जासूसी करते तीन पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, फोन से मिला संदिग्ध वीडियो
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अमित शाह ने हरियाणा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पारदर्शी तरीके से 80 हजार युवाओं को नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में हरियाणा के खिलाड़ियों ने तीन गुना ज्यादा मेडल जीते हैं, हरियाणा बासमती चावल का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है और हर दसवां सैनिक हरियाणा का है।

डबल इंजन सरकार को लेकर क्या बोले?
अमित शाह ने कहा कि हरियाणा डबल इंजन सरकार का बेहतरीन उदाहरण है, जहां समान विचारधारा वाले नेता योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के बीच हरियाणा को केंद्र से 41 हजार करोड़ रुपये मिले थे, जबकि 2014 से 2024 के बीच मोदी सरकार ने हरियाणा को 1.43 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। इसके अलावा 1.26 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं, 72 हजार करोड़ रुपये की सड़क योजनाएं और 54 हजार करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं भी स्वीकृत की गई हैं। इस यात्रा के दौरान अमित शाह ने हरियाणा की प्रगति और विकास को रेखांकित किया और कहा कि राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में और सुधार किया जाएगा।