महराजगंज में दिनदहाड़े फायरिंग से मची दहशत, सिक्योरिटी सर्विसेज का संचालक मौत के आगोश से बचा

डीएन ब्यूरो

जनपद मुख्यालय के पुलिस लाइन रोड पर धनेवा स्थित एक सिक्योरिटी सर्विसेज के आफिस में गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मामले में आफिस संचालक की जान बाल-बाल बची है। पूरी खबर..

आफिस की दीवाल में लगी गोली (लाल घेरे में)
आफिस की दीवाल में लगी गोली (लाल घेरे में)


महराजगंज: सोमवार की दोपहर धनेवा स्थित एक सिक्योरिटी सर्विसेज के आफिस पर संचालक औऱ गार्ड के बीच लेन-देन को लेकर जबरदस्त विवाद हुआ। इसके बाद लक्ष्मीपुर एकडंगा निवासी गार्ड संजय तिवारी पुत्र शत्रुघ्न ने आफिस के संचालक विजय उपाध्याय पर डबल बैरल की बंदूक से ताबड़तोड़ दो राउंड गोली दाग दी।

ऑफिस में तितर-बितर कुर्सियां

गनीमत रही कि विजय के पास एक दूसरा गार्ज खड़ा था और उसने संजय की बंदूक का मुंह दूसरी तरफ मोड़ दिया औऱ किसी तरह विजय की जान बच गयी। 

महराजगंज: एवरेस्ट स्कूल खोलने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे अभिभावक और बच्चे, डीएम ने कहा मेरिट पर होगा निर्णय

मौका-ए-वारदात पर पहुंचे डाइनामाइट न्यूज़ की टीम को विजय ने बताया कि वह अपने आफिस में बैठकर काम कर रहे थे तभी संजय ने उसके उपर गोली दाग दी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बाइक सवार बदमाशों की फायरिंग से दहला गांव, क्षेत्र में भारी दहशत, ग्रमीणों में आक्रोश

 

 

बताया जा रहा है कि इसके पीछे ड्यूटी लगाने और 81 हजार रुपयों के लेन-देन का विवाद है। 

गोली आफिस के अंदर दीवाल पर जाकर लगी जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी और दहशत मच गयी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: रंगदारी मांगने वालों ने पुलिस टीम पर की जबरदस्त फायरिंग, जाने.. पुलिस ने कैसे संभाला मोर्चा, किया गिरफ्तार

गोली कांड के बाद आफिस का हाल

गोली चलाने के बाद औरोपी संजय मौके से फरार हो गया।

चौक थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव के रहने वाले विजय पुलिस लाइन रोड पर धनेवा धनेई में ग्रीन सिक्योरिटी सर्विसेज के नाम से अपनी संस्था चलाते है।










संबंधित समाचार