Jammu and Kahsmir: जम्मू-कश्मीर में खुले पर्यटन स्थल, पर पर्यटकों के करना होगा ये जरूरी काम..
जम्मू-कश्मीर में अब पर्यटन को फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई है। वहां पर घूमने जाने वालों को ये एक करना जरूरी होगा। पढ़ें पूरी खबर..
श्रीनगरः कोरोना काल के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने 14 जुलाई से राज्य में पर्यटन को फिर से खोलने की अनुमति दी है। इस दौरान पर्यटकों को सुरक्षा के तौर पर कोविड टेस्ट करवाना पड़ेगा।
कश्मीर पर्यटन के निदेशक एनए वानी कहते हैं, पहले चरण में, हवाई यात्रा से आने वाले पर्यटकों ने होटल बुकिंग और वापसी टिकट की पुष्टि की है। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण 22 मार्च के बाद से पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। इसके साथ हर पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Top News of the Day: एक मिनट में देखें इस समय की दस बड़ी खबरें
J&K: Govt has allowed phased reopening of tourism in State from July 14. NA Wani, Director Kashmir Tourism says,"In 1st phase, tourists arriving by air who have confirmed hotel bookings&return tickets will be allowed.They will have to undergo mandatory #COVID19 test on arrival." pic.twitter.com/ycbBtO446T
— ANI (@ANI) July 14, 2020
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के संक्रमण से सोमवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान और एक महिला समेत तीन मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,500 के आंकड़े को पार कर गयी है।
यह भी पढ़ें |
Avalanche In Kashmir: गुलमर्ग में हिमस्खलन, कई लोगों के हताहत होने की आशंका