Crime in Lucknow: झगड़े का विरोध करना पड़ा दंपती को भारी, कर दी महिला की हत्या
लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र में छात्रों के झगड़े में हस्तक्षेप करना दंपती को भारी पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में छात्रों के बीच हुए विवाद में एक दंपती का हस्तक्षेप उनकी जान पर भारी पड़ गया। छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़े के दौरान एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली घटना सैरपुर थाना क्षेत्र के अहलादपुर में हुई, जहां स्थानीय निवासी श्यामजी श्रीवास्तव ने इस दुखद घटना के बारे में जानकारी दी।
विवाद में पड़ना पड़ा महंगा
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में युवती की हत्या कर आरोपी पहुंचा थाने; किया खौफनाक खुलासा, लेकिन नहीं मिला शव
मेक्लियोड फार्मा कंपनी के एरिया मैनेजर श्यामजी श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 11:30 बजे, वह और उनकी पत्नी सारिका श्रीवास्तव (43) अपने घर की छत पर टहल रहे थे।
इसी दौरान, उन्होंने देखा कि उनके पड़ोस के हॉस्टल के लड़कों के बीच झगड़ा हो रहा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए श्यामजी ने लड़कों को लड़ाई करने से मना किया और सुझाव दिया कि वे पुलिस को सूचना दें।
उनकी इस सलाह पर छात्रों ने न केवल उनकी बात को अनसुना किया बल्कि उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में श्यामजी की पत्नी सारिका घायल हो गई हैं। उन्हें गंभीर चोट आई हैं। जिसके बाद श्यामजी ने तत्काल अपनी पत्नी को ट्रामा सेंटर ले जाने का निर्णय लिया, लेकिन दुख की बात यह है कि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Lucknow: लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, मुठभेड़ में कुख्यात को लगी गोली
जांच में जुटी पुलिस
वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।