लखनऊ में युवती की हत्या कर आरोपी पहुंचा थाने; किया खौफनाक खुलासा, लेकिन नहीं मिला शव

डीएन ब्यूरो

लखनऊ के गोमती नगर में एक युवक ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दावा किया कि उसने एक लड़की की हत्या की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ कि रिपोर्ट

आरोपी युवक
आरोपी युवक


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाने एक सनसनीखेज खबर समाने आ रही है। एक युवक ने पहले युवती की हत्या की और खुद पुलिस के सामने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया। थाने पहुंचे युवक ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। युवक ने दावा किया कि उसने एक लड़की की हत्या कर दी है, जिसका नाम निधि है। युवक का यह बयान सुनकर पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी।

घटना स्थल पर नहीं मिला शव

यह भी पढ़ें | Crime in Deoria: देवरिया में मानवता हुई शर्मसार, बीमार महिला के साथ दुराचार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गोमती नगर के एसीपी विनय कुमार द्विवेदी और थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए, लेकिन जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां कोई शव नहीं था, लेकिन घटनास्थल से एक दुपट्टा बरामद हुआ।

आरोपी युवक ने दावा किया कि उसने इसी दुपट्टे का इस्तेमाल लड़की की हत्या करने के लिए किया था। पुलिस ने दुपट्टे को अपने कब्जे में ले लिया और इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें | Crime in Lucknow: झगड़े का विरोध करना पड़ा दंपती को भारी, कर दी महिला की हत्या

शव मिलने तक जारी रही रहेगी जांच

पुलिस का कहना है कि जब तक लड़की का पता नहीं चलता और शव नहीं मिल जाता, तब तक जांच जारी रहेगी। इस मामले में पुलिस ने कई एंगल से जांच शुरू कर दी है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।










संबंधित समाचार