चार शिक्षामित्र, एएनएम समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश, जानिए पूरा मामला

डीएन संवाददाता

लोकसभा चुनाव में लापरवाही करना सात कर्मचारियों को भारी पड़ गया। चार शिक्षामित्र और एएनएम समेत कुल सात लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरा मामला

मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी


महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मंगलवार को 23 कक्षों में दो पालियों में कुल 407 पार्टियों में सम्मिलित मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण कराया गया। इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी 407, मतदान अधिकारी प्रथम 407, मतदान अधिकारी द्वितीय 407 एवं मतदान अधिकारी तृतीय 407 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किये।

साथ ही विधान सभा-फरेन्दा के लिए नामित 05 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी प्रशिक्षण प्राप्त किये। 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मतदान कार्मिकों एवं नामित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पहले पी०पी०टी० के माध्यम से मतदान के सामान्य प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उसके बाद उन्हें ई०वी०एम०/वी०वी०पैट का प्रशिक्षण दिलाया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः नवजात की प्राइवेट अस्पताल में मौत, एएनएम व चिकित्सक पर केस दर्ज

21 मई के प्रशिक्षण में 05 मतदान अधिकारी द्वितीय एवं 02 मतदान अधिकारी तृतीय कुल 07 मतदान कार्मिक बिना  पर्याप्त कारण के अनुपस्थित रहे। जिनके विरूद्ध विभाग को मतदान कार्य में उदासीनता बरतने के लिए मंगलवार का वेतन काटते हुए माह-मई, 2024 का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

साथ ही मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार रॉय के आदेश पर इन सातों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। 
इन पर लिया एक्शन 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा की ए.एन.एम.प्रीति त्रिपाठी, शशिबाला मणि शिक्षा मित्र खण्ड शिक्षा अधिकारी, सीमा सिंह  शिक्षा मित्र धानी, ऊषा शिक्षा मित्र फरेन्दा, सुमन मिश्रा शिक्षा मित्र बृजमनगंज, हरिगोविन्द साहनी नलकूप चालक अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड- महराजगंज एवम बृजेन्द्र कुमार अटेंडेन्ट केनरा बैंक महराजगंज पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ है।

 

यह भी पढ़ें | बड़ी लापरवाही: महाराजगंज में पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा लाइनमैन हुआ हादसे का शिकार










संबंधित समाचार