अंगदान: ब्रेन डेड बच्चे ने दो बच्चों को नई जिंदगी, जानिये दिल्ली एम्स की ये पूरी कहानी
सिर में चोट लगने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में दिमागी तौर पर मृत घोषित किए गए छह साल के एक बच्चे के परिवार ने दो बच्चों को नया जीवन देते हुए उसके अंगों को दान कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: सिर में चोट लगने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में दिमागी तौर पर मृत घोषित किए गए छह साल के एक बच्चे के परिवार ने दो बच्चों को नया जीवन देते हुए उसके अंगों को दान कर दिया। सूत्रों ने इसकी जनकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि हाल ही में बच्चे को दिमागी तौर पर मृत घोषित कर दिया गया था और काउंसलिंग के बाद परिवार ने अंग दान करने की सहमति दे दी।
यह भी पढ़ें |
कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा
उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को एक दोपहिया वाहन की चपेट में आने से बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई थी, और उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
पिछले साल अप्रैल के बाद यह पांचवा मौका है जब (एक से छह वर्ष) आयु के किसी बच्चे के एम्स के जेपीएन ट्रॉमा सेंटर में अंग दान किए गए हैं और कुल मिलाकर इस अवधि में यह 19वां अंग दान है।
यह भी पढ़ें |
मोदी सरकार पर कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा वार, देश की स्वास्थ्य प्रणाली को लेकर लगाये ये आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एम्स में न्यूरो सर्जरी के प्रोफेसर डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि बच्चे एक बहुत ही खास समूह हैं और दिमागी तौर पर मृत्यु प्रमाणन, दिमागी तौर पर मृत अंगदाता के अंगों के रखरखाव तथा इनके प्रतिरोपण के लिए लक्षित दृष्टिकोण की जरूरत होती है।
देश भर में गुर्दे, यकृत और हृदय की अंतिम अवस्था की बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए बड़े पैमाने पर अंगों की आवश्यकता है और बच्चों में अंग प्रतिरोपण के संबंध में डॉक्टरों के लिए नियमित अंतराल पर प्रशिक्षण की जरूरत है।