केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में, जानिये उनके स्वास्थ्य के बारे में
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डॉक्टरों की देखरेख में हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर है। एम्स के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डॉक्टरों की देखरेख में हैं और उनका स्वास्थ्य स्थिर है। एम्स के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री रेड्डी को पेट के ऊपरी हिस्से में परेशानी होने के बाद रविवार रात को एम्स में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली एम्स ने रचा इतिहास, एशिया में पहली बार हुआ ये कमाल, जानिये बच्चे से जुड़ी इस खास सर्जरी के बारे में
अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि वह निगरानी में हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एम्स के अनुसार, ‘‘मंत्री को पेट के ऊपरी हिस्से में परेशानी की शिकायत के बाद कल रात एम्स लाया गया था। वह स्थिर हैं और नियमित क्रियाकलाप कर रहे हैं।’’
यह भी पढ़ें |
जांच एजेंसियों के कामकाज में सरकार के हस्तक्षेप पर केंद्रीय मंत्री ने दिया ये बयान