Oscars 2025: जानिए 'लापता लेडीज' ऑस्कर से क्यों हुई बाहर

डीएन ब्यूरो

97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि, किरण राव द्वारा निर्देशित 'लापता लेडीज' शॉर्टलिस्ट में आगे नहीं बढ़ पाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

'लापता लेडीज' ऑस्कर से बाहर
'लापता लेडीज' ऑस्कर से बाहर


नई दिल्ली: 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि, किरण राव द्वारा निर्देशित 'लापता लेडीज' शॉर्टलिस्ट में आगे नहीं बढ़ पाई।

यह भी पढ़ें | UKSSC Assistant Teacher Recruitment: असिस्टेंट टीचर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत में अपनी लोकप्रियता के बावजूद ऑस्कर चयन समिति की प्राथमिकताओं के अनुरूप न होने के कारण फिल्म की आलोचना की गई। इसके बजाय, शाहना गोस्वामी अभिनीत, यूके फंडिंग वाली भारतीय फिल्म 'संतोष' को शॉर्टलिस्ट किया गया।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: जिलाधिकारी कार्यालय पर सपाइयों का हल्ला बोल, पुलिस बेरिकेटिंग तोड़ी

इससे भारत की ऑस्कर प्रविष्टियों के चयन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मानदंडों पर व्यापक चर्चा हुई है, जिसमें कुछ लोगों ने सुझाव दिया है कि 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' जैसी फिल्में अधिक उपयुक्त हो सकती थीं। चयन समिति ने अंतरराष्ट्रीय स्वाद के साथ बेहतर तालमेल के लिए चयन प्रक्रिया की समीक्षा के लिए आह्वान किया है।










संबंधित समाचार