वियतनाम में बर्ड फ्लू का प्रकोप बढ़ा, सैकड़ों पक्षियों को मारा

डीएन ब्यूरो

वियतनाम के मध्य थान्ह होआ प्रांत में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते 23 हजार से अधिक मुर्गें मुर्गियों को मार दिया गया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


हेनोई: वियतनाम के मध्य थान्ह होआ प्रांत में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते 23 हजार से अधिक मुर्गें मुर्गियों को मार दिया गया है।

यह भी पढ़ें | वियतनाम में बाढ़ से 13 लोगों की मौत, 12 हजार हेक्टेयर धान की फसल बर्बाद

यह भी पढ़ें: थाईलैंड में सिरफि‍रे सैनिक ने लोगों पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां, कई लोगों को बनाया बंधक

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

सरकारी संवाद समिति ने मंगलवार को पशुपालन और मवेशी विभाग के हवाले से कहा कि नाेंग कोंग और कुआंग सुओंग जिलों में मंगलवार तक ए एच फाईव एन 6 बर्ड फ्लू का पता कईं घरों में लगाया गया है और नाेंग काेंग जिले में तीन फरवरी से अब तक 19,800 कुक्कुटों तथा कुआंग सुओंग जिले में चार फरवरी से अब तक 3,300 कुक्कुटों को मार दिया गया है। (वार्ता) 










संबंधित समाचार