Politics: प्रवासी मजदूरों की मौत पर मगरमच्छ के आंसू बहा रहा है केंद्र-चिदम्बरम
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों पर कांग्रेस की चेतावनी को अनदेखा किये जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र में प्रवासी मजदूरों की मालगाड़ी से कट कर मरने की घटना पर मगरमच्छ के आंसू बहा रही है।
नयी दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों पर कांग्रेस की चेतावनी को अनदेखा किये जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र में प्रवासी मजदूरों की मालगाड़ी से कट कर मरने की घटना पर मगरमच्छ के आंसू बहा रही है।
अब, सरकारें उन प्रवासी मजदूरों के लिए मगरमच्छ के आँसू बहा रही हैं, जो एक ट्रेन से मारे गए थे। सरकारों को छोड़कर, सबको राजमार्गों और रेलवे पटरियों पर त्रासदी हर दिन दिखाई देती है।
यह भी पढ़ें | वेणुगोपाल का दावा: जल्द ही गिर जाएगी भाजपा की ‘अवैध’ सरकार
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 9, 2020
चिदम्बरम ने ट्वीट कर कहा, “ कांग्रेस ने पहले ही लॉकडाउन के दौरान रोजगार, पैसे और अनाज के संकट का सामना कर रहे प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस ने गरीब परिवारों को नकद और अनाज दिये जाने की मांग भी रखी थी, जिसका फायदा प्रवासी मजदूरों को भी मिलता। सरकारों ने हमारी अपील पर ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस ने ही पहले-पहल मांग की थी कि अपने गृहराज्यों को लौटने के इच्छुक प्रवासी मजदूरों के लिए इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए। केंद्र सरकार ने 38 दिनों तक अपने पैर खींच कर रखे।” (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Government: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक के लिए टाली सुनवाई, केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस